प्रयागराज से ब्यूरो चीफ ज़फरुल हसन की रिपोर्ट
प्रयागराज आंवला नवमी के शुभ अवसर पर करेली जीटीबी नगर दुर्गा पूजा पार्क मैलोगों ने धूमधाम से मनाई आंवला नवमी कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मनाई जाती है इस दिन आंवला वृक्ष की पूजा की जाती है जिससे अखंड सौभाग्य आरोग्य संतान और सुख की प्राप्ति होती है पूजा के बाद इस पेड़ की छाया में बैठकर इस दिन लोग परिवार सहित भोजन तैयार कर ग्रहण करते हैं कार्यक्रम में शामिल थे
ज्ञानेंद्र कुमार श्रीवास्तव देवेंद्र
श्रीवास्तव राजू चतुर्वेदी मोहम्मद अकरम महेंद्र श्रीवास्तव अंशु श्रीवास्तव ममता तनेजा सुनीता चतुर्वेदी रामा सिंह सरोज कामिनी कृति किरण पल्लवी और भी बहुत सारे लोग उपस्थित थे शगुन