झोलाछाप के इलाज से मरीज की मौत

By | September 28, 2020

कासगंज से ब्यूरो चीफ अशोक शर्मा की रिपोर्ट

झोलाछाप चिकित्सक के यहां इलाज के दौरान मरीज की मौत, परिजनों ने काटा हंगामा

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम के लिए

परिजनों ने चिकिसक पर गलत इंजेक्शन लगाने का लगाया आरोप

मृतक के बेटे की तहरीर पर चिकित्सक के खिलाफ हुई कार्यवाई

पुलिस कर रही मामले की जांच

-उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज के पटियाली में एक झोलाछाप चिकित्सक के यहां इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने दुकान के सामने शव रखकर जमकर हंगामा काटा वहीं चिकित्सक पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए कार्यवाई की मांग की है।

-मामला जनपद कासगंज के कस्बा पटियाली का है, जहां रविवार की सुबह 10 बजे पटियाली थाना क्षेत्र के ग्राम आजाद नगर रम्पुरा निवासी 46 वर्षीय सुरेश पुत्र प्यारेलाल जो अपनी पैर की चोट का इलाज कराने के लिए कस्बा के नरदोली रोड स्थित झोलाछाप चिकित्सक रक्षपाल के यहां पहुंचा। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं गुस्साए परिजनों ने शव को क्लीनिक के सामने रखकर जमकर हंगामा काटा एवं चिकित्सक द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए कार्यवाई की मांग की है। मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर शैलेन्द्र प्रताप गौतम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। मृतक के बेटे अनिल की तहरीर पर पुलिस ने चिकित्सक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Category: Uncategorized

Leave a Reply