अमेठी में बुधवार को केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद स्मृति ईरानी जिले के दादरा गाँव पहुँची,स्मृति एक निजी शैक्षणिक संस्थान में आयोजित हो रही भगवत कथा कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की.
बता दे कि स्मृति ईरानी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर है और दौरे के पहले दिन स्मृति सर्वप्रथम जगदीशपुर स्थित औद्योगिक क्षेत्र में स्थानीय व्यापारियों और उद्यमियों के साथ बैठक कर उद्योग की नई सम्भावनाओ पर चर्चा की,व्यापारियों के साथ बैठक करने बाद स्मृति दादरा गाँव पहुँची यहाँ एक निजी शैक्षणिक संस्थान में आयोजित हो रही भागवत कथा में शामिल हुई धार्मिक कार्यकम में हिस्सा लेने के बाद स्मृति ईरानी स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना ।
भागवत कथा के आयोजक ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मुसाफिरखाना दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि कालेज परिसर में पांच दिवसीय भगवत कथा का आयोजन हो रहा है जिसमे आज केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी जी भगवत कथा में शामिल हुई वही कार्यकर्ताओ के साथ बैठक करने के बाद स्मृति अमेठी रवाना हो गई ।