
ब्यूरो रिपोर्ट:
लखनऊ- योगी सरकार मे सख़्त कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिये राजधानी मे जबसे कमिशनरेट सिस्टम हुआ है तबसे अपराधो मे तो कमियां आई हैं तो दूसरी तरफ कुछ लापरवाही भी नज़र आई है। राजधानी मे पुलिसिंग के लिए मशहूर पुलिस कमिशनर DK ठाकुर ने पुलिस महकमे के काम की और ज़मीनी हक़ीक़त को परखने के लिए औचक निरिक्षण पर निकले,
कमिशन साहब हज़रतगंज सर्कल के निरीक्षण पर गये।
कमिशनर द्वारासर्किल हजरतगंज के DCP मध्य के कार्यालय में कोतवाली हज़रतगंज,हुसैनगंज,गौतमपल्ली व महिला थाने पर पंजीकृत अभियोगो में विवेचकों द्वारा की जा रही लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा की।
और कमिशनर DK ठाकुर ने कहा लापरवाही और भ्रष्टाचार किसी क़ीमत पर बर्दाश्त नही किया जायेगा।