लखनऊ से अभिनव शर्मा की रिपोर्ट:
समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अयोध्या से आए हुए विभिन्न धर्म के धर्मगुरुओं हिंदू संतों ,मुस्लिम मौलानाओं व सिख समाज के लोगो से मुलाकात करी। राम जन्मभूमि अयोध्या से आए हुए,सभी धर्मो के धर्मगुरुओं ने अखिलेश यादव को सरकार बनाने का भी आशीर्वाद दिया। इस दौरान सिख समाज के लोगों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया।अयोध्या से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक नेता पवन पांडे सहित कई नेता व पार्षद भी उपस्थित रहे।
साथ ही अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनती हैं। तो भगवान राम की नगरी अयोध्या वासियों को कोई भी कर नहीं देना पड़ेगा। समाजवादी पार्टी नगर निगम बनने के बाद लगे सभी प्रकार के कर माफ करेगी। योगी सरकार अयोध्या में केवल दीपावली के समय दिवाली मनाती है लेकिन सपा सरकार ऐसे काम करेगी, ताकि पूरे वर्ष अयोध्या में दिवाली जैसी रोनक रहे। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से कोरोना वैक्सीन लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि कोरोना की वैक्सीन नहीं लगवाएंगे। उनका कहना है कि भाजपा की वैक्सीन पर उनको भरोसा ही नहीं है। अखिलेश यादव ने कहा कि देश मे कोरोना वायरस का संक्रमण कहीं पर भी नहीं है। भाजपा ने तो सिर्फ विपक्ष को डराने के लिए इसका भय फैलाया है।
बीएसपी विधायिका के पति ने सपा पार्टी का थामा हाथ
जौनपुर से बीएसपी विधायक सुषमा पटेल के पति रंजीत ने अखिलेश यादव के सामने सपा पार्टी की सदस्यता ली।