
ब्यूरो रिपोर्ट:
लखनऊ- राजधानी की कमिशनरेट पुलिस थोडी सुस्त पडती है तो अपराधी और दबंगों का बोलबाला शुरु हो जाता है, ताज़ा मामला आया है लखनऊ के पॉश इलाके गोमती नगर का जहा खाना खाने के बाद होटल पर पैसे के विवाद में दबंग युवको ने जमकर मारपीट की।
मिली खबर के अनुसार करीब 1 दर्जन युवकों ने होटल संचालक बाप और 2 बेटों को जमकर पीटा। मारपीट इतनी ज्यादा हो रही थी की उसी दौरान कढ़ाई का खौलता तेल बाप-बेटे पर उं दबंगो ने फेंक दिया और मौके से फरार हो गये।
उधर गंभीर रूप से झुलसे होटल संचालक बाप- बेटे को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना को हुए कई घण्टे बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने में नाकाम है।
ये घटना हुई है राजधानी के गोमतीनगर थानाक्षेत्र के विराट खंड मे।