पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी शिविर पर भारतीय वायुसेना के हमले के बाद पंजाब ने अपने छह सीमावर्ती जिलों को हाई अलर्ट पर रखा है। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने प्रशासनिक अमले को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है।
मुख्यमंत्री ने मंगलवार को राज्य में कानून-व्यवस्था की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक की। सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक, बैठक में कहा गया कि अभी हालात सामान्य हैं और सीमावर्ती इलाकों से लोगों को खाली कराने की कोई जरूरत नहीं है। मगर, एहतियात के तौर पर छह जिलों फिरोजपुर, तरण तारण, अमृतसर, गुरदासपुर, पठानकोट और फाजिल्का को हाई अलर्ट पर रखा जाएगा।