जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने शनिवार को सातवें वेतनमान के एरियर भुगतान को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी को ज्ञापन दिया।
जबलपुर में कैबिनेट बैठेक के लिए आए उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी को दिए ज्ञापन में मध्यप्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयीन कर्मचारियों को 7वें वेतनमान के अनुसार 1 जनवरी 2016 से 31 मार्च 2019 तक का 27 माह के एरियर्स भुगतान की मांग की गई ।
दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि एरियर के भुगतान को लेकर मध्यप्रदेश शासन पर किसी प्रकार का अतिरिक्त व्ययभार नहीं आएगा क्योकि समस्त विश्वविद्यालयों ने व्ययभार को वहन करने की लिखित सहमति शासन को दी है। मंत्री जीतू पटवारी ने भुगतान संबंधी कार्रवाई तत्काल करने का आश्वासन कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों को दिया है।
इस मौके पर प्रांतीय संयुक्त सचिव प्रेम पुरोहित, शैक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष संजय यादव सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें :
रादुविवि: अपर मुख्य सचिव तक पहुँचा दीपेश मिश्रा के भ्रष्टाचार का मामला
डिप्टी रजिस्ट्रार दीपेश मिश्रा परीक्षाओं में करते हैं धांधली: ईसी मेंबर का आरोप