दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा उप चुनाव प्रचार अभियान के दौरान उस वक्त लोगों की आंखें थम गई जब एंबूलेंस को जाते देख सीएम भूपेश बघेल ने अपनी रैली रोक दी। इसके बाद सीएम भूपेश बघेल की रैली तब आगे बढ़ी जब एंबूलेंस आगे निकल गई। बताया जा रहा है कि एंबूलेंस में गर्भवती महिला को प्रसव के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सीएम भूपेश बघेल उप चुनाव के प्रचार के लिए दंतेवाड़ा पहुंचे थे। दंतेवाड़ा प्रवास के दौरान सीएम भूपेश बघले आज बाइक रैली में शामिल हुए। सीएम भूपेश बघेल की बाइक रैली रास्ते से गुजर रही थी कि सामने से आ रही एक एंबूलेंस को देखकर रैली रोक दी गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने लोगों को साइड करवाया और एंबूलेंस को रास्ता दिलवाया। एम्बूलेंस के जाने के बाद ही सीएम भूपेश बघेल की बाइक रैली आगे बढ़ी।