भोपाल। संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अभिजीत अग्रवाल 18 मार्च सोमवार को शाम 5:00 बजे सीईओ मध्यप्रदेश के फेसबुक पेज Chief Electoral Officer Madhya Pradesh पर लाइव होकर प्रदेश के मतदाताओं से सीधा संवाद करेंगे। फेसबुक लाइव के माध्यम से श्री अग्रवाल भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा मतदाताओं की सुविधा के लिए किये जा रहे प्रयासों के विषय में जानकारी देंगे। साथ ही निर्वाचन प्रक्रिया सम्बन्धी प्रश्नों के जवाब भी देंगे। प्रश्न पूछने के लिए लाइव के दौरान @CEOMPElections फेसबुक पेज के कमेंट बॉक्स में जाकर अपने प्रश्न लिख सकते हैं।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मप्र श्री अभिजीत अग्रवाल 18 मार्च, सोमवार को शाम 5 बजे @CEOMPElections फेसबुक पेज पर लाइव रहेंगे।
तो 18 मार्च को आप भी रहिए लाइव और फेसबुक पेज https://t.co/9IOVrMptGh पर
कमेंट बॉक्स में पूछिए अपने चुनाव संबंधी सवाल।#LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/SSLf5mxaZe— CEOMPElections (@CEOMPElections) March 16, 2019