अयोध्या से ब्यूरो चीफ मुकेश प्रजापति
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या दौरे पर पहंच रहे हैं.
मिल रही जानकारी के मुताबिक सीएम योगी दोपहर डेढ़ से 2 बजे के बीच रामनगरी अयोध्या पहुंचेंगे.
यहां पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यानथ सबसे पहले हनुमानगढ़ी जाकर बजरंगबलीके दर्शन करेंगे
और फिर राम मंदिर परिसर जाएंगे.
सीएम योगी राममंदिर परिसर में पहुंचकर वहां चल रही तैयारियों का जायजा लेंगे.
सीएम योगी अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक भी करेंगे,
जिसमें भूमि पूजन और प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर चल रही तैयारियों के बारे में जानकारी लेंगे.
माना जा रहा है कि अयोध्या पहुंचकर सीएम योगी साधु-संतों से भी मुलाकात कर सकते हैं
और उनसे भी कार्यक्रम के संदर्भ में विचार-विमर्श कर सकते हैं.