प्रयागराज से ब्यूरो चीफ जफरुल हसन
प्रयागराज हंडिया तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा बीबीपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक मासूम के मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई,जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हैं घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 2:00 बजे अचानक बारिश होने लगी और पेड़ के नीचे खेल रहे बच्चे बारिस से बचने के लिए पेड़ के नीचे बैठ गए और अचानक आकाशीय बिजली गिरने से अजय कुमार बिंद पुत्र धनराज बिंद उम्र करीब 12 वर्ष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और उसके दो भाई विजय कुमार उम्र 10 वर्ष श्याम सुंदर उम्र 8 वर्ष पुत्रगण धनराज बिंद निवासी ग्राम बीबीपुर थाना सराय ममरेज गंभीर रूप से घायल हो गए और गांव के ही दो अन्य बच्चे नैतिक उम्र 7 वर्ष अंकित उम्र 5 वर्ष पुत्रगण लालू प्रसाद बिंद निवासी बीबीपुर थाना सराय ममरेज और एक अन्य छात्रा कुमारी मंजू पुत्री पन्नालाल निवासी बौरी बोझ थाना दुर्गागंज जनपद भदोही जो की ऊपरदहा डिग्री कॉलेज उपरदहा हंडिया से स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा देकर घर वापस जा रही थी अचानक बारिश होने के कारण वह भी पेड़ के नीचे ठहर गई थी कि अचानक बज्रपात होने से वह भी गंभीर रूप से झुलस गई है।