लखनऊ
कांग्रेस कमेटी ने उत्तर प्रदेश जॉइन कांग्रेस सोशल मीडिया के प्लेटफार्म के नवीन पटल का शुभारंभ करते हुए राजनीति गलियारे में हलचल पैदा कर दी !पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष लल्लू सिंह ने कहा की, लोक तंत्र कैसे स्वतंत्र हो , वर्तमान सरकार में विपक्ष तानासाही झेल रहा है ! आज सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस गाँव-गरीब हर तबके की आवाज़ को बुलंद करेगी ! हर परिस्थितियों का हम सामना करने को तैयार है !