कोविड़-19 में उद्यमी केयर डिटर्जेंट वालों की तरफ़ से एक अच्छी पहेल
ब्यूरो चीफ़ आरिफ़ मोहम्मद कानपुर
कानपुर जिलाधिकारी निवास कार्यालय पर लावारिस शवों के सासम्मान अंतिम संस्कार हेतु शव वाहन जिलाधिकारी द्वारा कमल किशोर कटारिया उद्यमी केयर डिटर्जेन प्रा०लि०ने समाज कल्याण सेवा समिति के सचिव धनीराम पैंथर जी को समर्पित किया*।
*जिलाधिकारी महोदय ने वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया समिति द्वारा शहर में यह उत्कृष्ट कार्य सन् 2008से लगातार किया जा रहा है । अभी तक 8500 लावारिस शवों का ससम्मान अंतिम संस्कार समिति द्वारा किया जा चुका है इस महामारी के समय कोरोना कोविड-19 से संक्रमित शवों का भी अंतिम संस्कार समिति के सदस्यों द्वारा किया जा रहा है जिलाधिकारी ने समिति द्वारा किऐ जा रहे कार्यों की प्रशंसा की और समाज हित के कार्यों के लिए प्रेरित किया*।
*कार्यक्रम में प्रमुख रूप से -कमल किशोर कटारिया, बृजेश अवस्थी नगर अध्यक्ष प्राविन्सियल इण्ड्रस्टीज एसोसिएशन, सोफिया वोहरा अध्यक्ष समाज कल्याण सेवा समिति अवधेश कुरील अनिल जायसवाल राहुल गौतम सुरेन्द्र पैंथर शुभम कटियार राम प्रसाद रसिक अमरजीत आदि लोग मौजूद रहे*।