बढ़ते कोरोना संक्रमण पर सतर्क दिखा जिलाप्रशासन
संवाददाता संतोष कुमार सिंह हरदोई
हरदोई। मुख्यविकास अधिकारी निधि गुप्ता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुसार कलेक्टेट में संचालित एकीकृत कोविड-19 एवं कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर में बैठक की अध्यक्षता करते हुए कोविड-19 के सभी नोडल अधिकारियों से बात चीत करते हुए कहा कि जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को ध्यान में रखते हुए नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना टेस्टिंग में तेजी लाने के साथ ही कोरोना की निगरानी समितियों को सक्रिय रखें तथा निगरानी समिति में नामित संगिनी आशाबहू और आंगनबाड़ी को निर्देशित करें कि वह प्रतिदिन अपने क्षेत्र का भ्रमण करें और बाहर से आने वाले सभी व्यक्तियों के बारे में जानकारी रखने के साथ कैंटोनमेंट ज़ोन के घर-घर में नियमित थर्मल स्क्रीनिंग एवं पाक्सी आक्सीमीटर से तापमान की जांच करें।
वहीं बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने नोडल चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिये और कहा नगर या ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रमित व्यक्ति की जानकारी मिलने पर तत्काल एम्बुलेंस भेज संक्रमित व्यक्ति को L-1अस्पताल में तुरंत भर्ती कराएं और संक्रमित व्यक्ति के परिवार एवं उनके सम्पर्क में आने वाले सभी लोगों को चिहिंत कर सभी का कोरोना टेस्ट करायें और प्रतिदिन होम आईसोलेट होने वाले L-1अस्पताल में भर्ती होने वाले कोरोना मरीजों का डाटा कम्प्यूटर में प्राथमिकता के आधार पर दर्ज करायें। वहीं की गयी समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी L-1व L-2 अस्पताल से संबंधित सभी नोडल अधिकारी तथा चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि L-1 व L-2 वाले अस्पताल में विशेष तौर पर साफ़ सफाई की व्यवस्था कराने और पीपीई किट, मास्क, सेनिटाईजर तथा अन्य जरूरी सामान की उचित मात्रा हमेशा बनायें रखें साथ ही मरीजों को समय-समय पर प्रोटीन युक्त नाश्ता और खाना भी उपलब्ध करायें। समीक्षा के दौरान कन्ट्रोल रूम प्रभारी को ये भी निर्देश दिये कि यदि कोई होम आइसोलेटेड व्यक्ति में कोरोना के किसी प्रकार के लक्षण दिखाई दें तो उसके बारे में तुरंत एमओआईसी को सूचित कर कोविड-19 हॉस्पिटल में तुरंत एडमिट करायें। यह अहम बैठक मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स,मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सूर्यमणि त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, नगर मजिस्टेट जंग बहादुर यादव की उपस्थिति में संपन्न हुई।