कानपुर बाबूपुरवा कोतवाली के बगाही इलाके में बम धमाके से मचा हड़कम्प.. आलाधिकारी मौके पर
ब्यूरो चीफ़ आरिफ़ मोहम्मद कानपुर नगर
धमाके से एक जानवर की हुई मौत,एक बच्चा हुआ घायल…
पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर जांच में जुटी
कानपुर के बाबूपुरवा इलाके में अचानक एक विस्फोट होने से हड़कंप मच गया जिसमें एक जानवर की मौत हो गयी वही एक बच्चा घायल हो गया है साथ ही स्थानीय कार भी छतिग्रस्त हुई है
वही घायल बच्चे को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है वही घटना की जांच में जुटी पुलिस प्रशासन जुटा हुआ है। फोरेंसिक टीम व बम स्क्वायड टीम भी मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है कि यह विस्फोटक किसी पटाखे से हुआ है या कोई विस्फोटक पदार्थ यहाँ रखा गया है सभी बिदुओं पर तफ्तीश की जा रही है ।
प्रतिन्दर सिंह डी आई जी कानपुर के अनुसार
ये बम धमाका कैसे हुआ अभी इसकी जांच चल रही है…