लखनऊ से स्टेटहेड दीपक कुमार की रिपोर्ट
ब्रेकिंग, लखनऊ।
सीरियल किलर भाइयों सलीम, शोहराब और रुस्तम के आधा दर्जन गुर्गे मुठभेड़ में गिरफ्तार,
यूपी एसटीएफ और सरोजनीनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार,
गुर्गों के पास से 4 असलहे, कारतूस, खोखे, दो बाइकें, फर्जी आईडी प्रूफ समेत अन्य सामान बरामद,
बाइक सवार बदमाशों ने रोके जाने की कोशिश पर एसटीएफ और पुलिस टीम पर की फायरिंग,
सीओ एसटीएफ डीके शाही और सरोजनीनगर इंस्पेक्टर आनन्द कुमार शाही के नेतृत्व में टीम ने आरोपियों को दबोचा,
पुलिस गिरफ्त में आये गुर्गे सीरियल किलर भाइयों के इशारे पर रंगदारी वसूलने के साथ ही लोगों को धमकाने, जमीन कब्जाने समेत अन्य अपराधों को देते थे अंजाम,
मुठभेड़ में आज सलाखों के पीछे पहुंचे अन्नू उर्फ अनवर खान, मो. ओवैस उर्फ गोलू, अकरम, मीसम खान, मो. रेहान और शीबू पूर्व में भी कई बार संगीन धाराओं में जा चुके हैं जेल।