ब्यूरो चीफ़ आरिफ़ मोहम्मद कानपुर देहात
उच्च न्यायालय, इलाहाबाद एवं उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में जनपद में संचालित वृद्घाश्रम, अकबरपुर, कानपुर देहात का निरीक्षण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात के अध्यक्ष, जनपद न्यायाधीश यशवन्त कुमार मिश्र के निर्देशन में निरीक्षण समिति द्वारा किया गया।
राममिलन सिंह, माननीय प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, भगत सिंह, सिविल जज(सी०डि०) एफ०टी०सी० व सोनाली पूनिया, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात, द्वारा आज वृद्घाश्रम, अकबरपुर, कानपुर देहात का निरीक्षण किया गया। दौरान निरीक्षण प्रबंधक द्वारा बताया गया कि इस समय 66 वृद्घजन वृद्घाश्रम में पंजीकृत है, जिसमें से कुछ पुर्नवासित हो गये है तथा कुछ अपने घर गये हुये है। अतः वर्तमान में कुल 48 वृद्घजन ही वृद्घाश्रम में उपस्थित होना बताये गये। सचिव सोनाली पुनिया द्वारा गलत तथ्य निरीक्षण समिति के समक्ष रखने के लिये वृद्घाश्रम के प्रबंधक व अन्य कर्मचारियों को फटकार लगार्इ गयी। उपस्थिति पंजिका में तथा कथित वृद्घजन, जो पुर्नवासित होना या घर जाना बताये गये, उनको घर ले जाने वाले किसी रिस्तेदार अथवा सगे-सम्बन्धी का नाम, पता वा दूरभाष नम्बर प्रबन्धक द्वारा अकिंत नहीं किया गया जिसपर निरीक्षण समिति द्वारा कड़ी नाराजगी जतार्इ गयी तथा प्रशासन को पत्र भेजे जाने की बात की गयी। वृद्घजनाें को कोरोना काल में कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु सभी को मास्क लगाने एवं साफ-सफार्इ पर विशेष ध्यान देने के लिये कहा गया। निरीक्षण समिति द्वारा वृद्घाश्रम में नियुक्त प्रबन्धक श्री सौरभ शर्मा एवं अन्य कर्मचारियाें को भी निर्देशित किया गया कि वृद्घजनों को मास्क तथा सैनेटाइजर यथासमय उपलब्ध करायें तथा वृद्घजनाें को सामाजिक दूरी का भी अनुपालन कराने का निर्देश दिया गया।
आज निरीक्षण समिति द्वारा राजकीय महिला शरणालय, स्वरूपनगर, कानपुर नगर, राजकीय बालगृह (बालिका) स्वरूपनगर, कानपुर नगर, राजकीय बाल गृह(बालक), कल्याणपुर, कानपुर नगर एवं राजकीय सम्प्रेक्षण गृह(किशोर), नौबस्ता, कानपुर नगर तथा राजकीय सम्प्रेक्षण गृह(किशोर), इटावा से वीडियों कान्फ्रेन्सिग के द्वारा वर्चुअल निरीक्षण किया गया।