संभल मुबारक अली की रिपोर्ट
जनपद संभल की सदर तहसील क्षेत्र में नगर सुधार कमेटी ने वृक्षारोपण किया।
-जनपद संभल की सदर तहसील क्षेत्र में नगर सुधार कमेटी की तरफ से एक पौधारोपण प्रोग्राम मिशन इंटरनेशनल एकेडमी में हार सिंगार के पौधे लगाकर किया गया मुशीर तरीन ने बताया कि नगर सुधार कमेटी का इस साल 10000 पौधे संभल में लगाने का टारगेट है जिसमें सागौन, पीपल, नीम, जामुन, हारसिंगार व वातावरण को शुद्ध करने वाले पेड़ लगाएं जाएंगे नगर सुधार कमेटी की तरफ से सार्वजनिक जगाहों मस्जिदों मदरसों कब्रिस्तानो मंदिरों मरघटों स्कूलों पार्कों आदि में पौधे लगाने का कार्यक्रम युद्ध स्तर पर किया जाएगा और जनता से यह अपील की गई की हर आदमी कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं ताकि देश मे पर्यावरण को बढ़ावा मिल सके और शुद्ध वातावरण पैदा हो सके और करोना जैसे घातक मर्ज से बचा जा सके इस अवसर पर मुशीर तरीन वेद सत्य प्रकाश रस्तोगी सुल्तान मोहम्मद खां कलीम ज़िया किदवई प्रिंसिपल रोज मेरी डिसूजा व बब्बू मोहम्मद रफीक आदि लोग मौजूद रहे।