लखनऊ। से वरिष्ठ संवाददाता अभिनव शर्मा की रिपोर्ट
प्रॉपर्टी डीलर की हत्या का मामला ।
चंद घंटों में हुआ मामले का खुलासा।
आरोपी मनीष यादव गिरफ्तार, वाहन बरामद ।
फिरोजाबाद का रहने वाला है मनीष यादव ।
हत्यारोपी महिला पलक ठाकुर समेत चार अब तक फरार।
शुरुआती जांच के मुताबिक फर्जी मार्कशीट के रैकेट से जुड़ा मामला
मृतक दुर्गेश यादव था गोरखपुर का हिस्ट्रीशीटर।
दुर्गेश के खिलाफ लूट ,रंगदारी, धोखाधड़ी के 8 मुकदमे थे दर्ज।
मृतक और आरोपी फर्ज़ी मार्कशीट के रैकेट से जुड़े थे।
सचिवालय कर्मी के मकान में किराए पर रहते थे.