लखनऊ से मुख्य छायाकार पंकज जोशी के साथ वरिष्ठ संवाददाता अभिनव शर्मा की रिपोर्ट
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार (पूर्व नौसेना अधिकारी) ने सैनिकों की मांगों को लेकर पार्टी कार्यालय में बैठक आयोजित की, पूर्व सैनिकों की समस्या को देखते हुए कहा कि पूर्व सैनिकों की संख्या को देखते हुए राज्य सभा और प्रदेश की विभिन्न प्रदेशों की विधान परिषद में दो-दो सीटों के साथ पांच प्रतिशत आरक्षण दिया जाए। पूर्व सैनिक पुलिस थानों से लेकर विभिन्न सरकारी विभागों में कोई भी सुनवाई नहीं होती है। इसलिए पूर्व सैनिक आयोग का भी गठन किया जाए। सार्वजनिक वितरण प्रणाली में आरक्षण के अलावा अन्य राज्य की तरह जलकल भी माफ और मिलिट्री स्कूल को भी खोला जाए। इस बैठक में सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महा सचिव योगेश पांडे, पूर्व सैनिक गजेंद्र त्रिपाठी ,फ्लाइट लेफ्टिनेंट एस के सिंह ,सूबेदार शिव शंकर श्रीवास्तव ,पूर्व नौसेना अधिकारी इंजीनियर इंद्र प्रकाश, अभिषेक अग्निहोत्री सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।