प्रयागराज की प्रतिभा मिश्रा का डिप्टी कलेक्टर में 21 वें स्थान
प्रयागराज से दयाशंकर पांडे की रिपोर्ट
पी ० सी ० एस०-2018 के अन्तिम परिणाम में प्रतिभा मिश्रा का डिप्टी कलेक्टर में 21 वें स्थान पर चयन हुआ । प्रतिभा मिश्रा ग्राम – सिसवाँ , तहसील – सोरॉव , जनपद – प्रयागराज के पं 0 श्री राम लखन मिश्र की पौत्री हैं । इसके पूर्व प्रतिभा का चयन लोक सेवा आयोग , उत्तर प्रदेश से 2015 ए 0 सी 0 एफ 0 में 8 वीं रैंक और 2017 पी ० सी ० एस ० में डिप्टी एस 0 पी 0 में 18 वीं . रैंक पर हो चुका है । इनकी प्रारम्भ से लेकर हाई स्कूल तक की शिक्षा चिन्मय विद्यालय , प्रयागराज में हुई एवं इण्टर डी 0 पी 0 गर्ल्स इण्टर कालेज , प्रयागराज तथा आगे की शिक्षा बी 0 एस 0 सी 0 ( बायो ) एवं एम 0 एस 0 सी 0 ( बॉटनी ) इलाहाबाद विश्वविद्यालय , प्रयागराज से हुई । प्रतिभा एम ० एस ० सी ० की गोल्ड मेडलिस्ट टॉपर भी रही हैं ।