प्रयागराज से ब्यूरो चीफ जफरुल हसन की रिपोर्ट
प्रयागराज हंडिया थाना कस्बा में स्थित राशिद मोबाइल शॉप का शटर का ताला तोड़कर मोबाइल मोबाइल चार्जर व सामान चोरी कर ले गए आज रात उक्त चोरों ने ट्रस्ट मार्केट में घुसकर राशिद का दुकान का ताला तोड़कर दुकान में रखा मोबाइल व मोबाइल का चार्जर आदि सामान चोर उठा ले गए हंड़िया इलाके में आये दिन चोरी की घटनायें हो रही है कई चोरियो का अभी तक खुलासा भी नही हो सका है भुक्तभोगी ने तहरीर दी है लेकिन अभी तक एफआईआर नही दर्ज हुई पुलिस हीलाहवाली में लगी हुई है