लखनऊ से वरिष्ठ संवाददाता इमरान सिद्दीकी की रिपोर्ट
टप्पेबाजी से लूटी गई 4.50 लाख की रकम भी आरोपी के पास से बरामद।
बैंको में रेकी कर लोगो को बनाता था शिकार, लोगो से लूट व टप्पेबाजी कर नकदी लेकर हो जाता था फरार।
एक कि हुई गिरफ्तारी बाकी 3 टप्पेबाज अभी भी चल रहे है फरार।
कई घटनाओं को आरोपी ने दिया है अंजाम।
बाकी की तलाश में सरगर्मी से जुटी पुलिस टीम। प्रेसवार्ता कर डीसीपी नार्थ रईस अख्तर ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 20 हज़ार नगद इनाम देने की किया घोषणा।