ब्यूरो चीफ़ जफरुल हसन प्रयागराज
प्रयागराज पुलिस लाइन्स में पब्लिक एड्रेस सिस्टम, बॉडी वार्न कैमरा एवं सर्विलांस वाहन का लोकार्पण कार्यक्रम माननीय मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार योगी आदित्यनाथ के करकमलों से किया गया। इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार प्रदेशवासी को उन्नत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिये प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 प्रभाकर त्रिपाठी ने किया इस अवसर पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, मा0मन्त्री नन्द गोपाल नन्दी, आर. रमेश कुमार (मण्डलायुक्त) प्रयागराज, प्रेम प्रकाश (एडीजी जोन) प्रयागराज, कवीन्द्र प्रताप सिंह (आईजी रेन्ज) प्रयागराज, भानुचन्द्र गोस्वामी (जिलाधिकारी) प्रयागराज व सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी (डीआईजी/एसएसपी) प्रयागराज व प्रयागराज जनपद के गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे ।