ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती-
बीते दिनों 4 जुलाई को लखनऊ युनिवर्सिटी में हुए बवाल में तत्कालीन एसएसपी दीपक कुमार का तबादला हो गया। हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने योगी सरकार से सवाल किया है, कि छह जुलाई को अदालती आदेश के तुरंत बाद लखनऊ के एसएसपी दीपक कुमार का तबादला किन हालात में किया गया?
युनिवर्सिटी में हुए बवाल मामले में दर्ज जनहित याचिका पर न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान की खंडपीठ ने सोमवार को खुली अदालत में यह आदेश दिया । अदालत ने लखनऊ विश्वविद्यालय में चार जुलाई को हुई गुंडई मापीट व तोड़फोड़ की घटना का खुद संज्ञान लेते हुए यह याचिका दर्ज करायी थी। इसके बाद 6 जुलाई को कोर्ट ने इस मामले में युनिवर्सिटी के कुलपति, रजिस्ट्रार, डीजीपी और एसएसपी समेत विश्वविद्यालय को अपने-अपने जवाबी हलफनामे दाखिल करने के निर्देश दिए थे।