संभल मुबारक अली की रिपोर्ट
संभल दबंगों ने विधवा को बेटी सहित पीटा
वी ओ संभल: मामला थाना नखासा क्षेत्र का है जहां एक विधवा ने थाना प्रभारी निरीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि प्रार्थीनी विधवा और गरीब महिला है और वह गांव फतेहपुर की रहने वाली है पीड़िता ने आरोप लगाया कि पूर्व में उसके पति को गांव के ही दबंग जीशान, अलीशेर पुत्रगण मोहम्मद नबी, मुस्तफा पुत्र मोहम्मद उमर निवासीगण फतेहपुर ने पति को जहर देकर मार दिया प्रार्थिनी का आरोप है कि उक्त दबंगों ने दबाव में आकर फैसला कर लिया बाद में दबंगों ने पीड़ित की 10 बीघा जमीन ₹90000 में गिरवी रख ली। लेकिन पैसे नहीं दिया पीड़िता का आरोप है कि जब उसने तगादा किया तो उक्त दबंगों ने के घर को घेर लिया। और पीड़िता को गंदी गंदी गालियां के साथ मारपीट शुरू कर दी, बीच-बचाव करने आयी पीड़िता की बेटी को भी दबंगों ने नहीं बख्शा उसके कपड़े तक फाड़ दिए, और मारपीट भी की पीड़िता ने थाना प्रभारी से दबंगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगायी हैं। हालांकि पीड़िता ने रोते गिड़गिड़ाते अपनी आपबीती बताते हुए थाना नकाशा के एस आई सूरजपाल पर भी ₹30000 लेने के आरोप लगाए हैं वहीं लगातार पीड़िता थाने के चक्कर काटती हुई परेशान हो चुकी है