ब्यूरो रिपोर्ट:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में लोगों को कोरोना वैक्सीन को लेकर काफी संजीदा हैं. इसे लेकर वह खुद इस बाबत हो रही तैयारियों की निरंतर समीक्षा कर रहे हैं. प्रदेश में वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं. सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं कि 11 जनवरी को प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए तीसरी बार किए जा रहे ड्राई रन को पूरी प्रतिबद्धता से संचालित करते हुए सभी तैयारियों की गहन समीक्षा की जाए. इस बारे में जिलों में किए जा रहे कार्यों की नियमित मानिटरिंग किया जाय.
इससे पहले प्रदेश में 5 और 8 जनवरी को सफलतापूर्वक ड्राई रन का संचालन किया जा चुका गया है. अब तीसरी बार 11 जनवरी को भी ड्राई रन का संचालनकिया जाएगा. देश में पहला राज्य यूपी है, जो कोरोना वैक्सीन को लेकर तीसरी बार भी ड्राई रन करने जा रहा है. यह अभियान सभी जिलों के 6 स्थानों जिनमे 3 शहरी और 3 ग्रामीण हैं, में चलाया जाएगा. प्रदेश में 3 चरणों में टीकाकरण का संचालन किया जाएगा.
पहले चरण में सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण होगा. करीब 9 लाख स्वास्थ्य कर्मियों का 3 दिन में टीकाकरण होगा. चौथे दिन इस श्रेणी के छूटे हुए लोगों को एक और अवसर दिया जाएगा.